Knw Urself and Knw Life.................

"Try to believe the best of Everyone, Trust me you will never hate anyone"

Monday, February 22, 2021

कोशिश

कोशिश कहते हैं कोशिश करने वालो की हार नहीं होती लेकिन कोशिश कितनी करनी है और कब तक करनी है, किस दिशा में करनी है .. ये कौन तय करेगा ये आप तय करेंगे आपकी मंज़िल, आपके सपने, आपकी ज़िन्दगी ... सिर्फ आपकी है और आप ही तय करेंगे कि इसका कब क्या करना है... अगर आप कुछ सोच सकते है तो यकीन मानिए आप वो कर भी सकते है...कोई रुकावट आपको रोक नहीं सकती ... मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर वक़्त ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है, घबराने वालो को नहीं मिलता दुनिया में कुछ, लड़ने वालों के क़दमों में आसमान होता है... निखरना और बिखरना .... आप तय कीजिये .... मश्किलें तब भी थी .. अब भी हैं ...

No comments:

Post a Comment